July 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मेडिकल कॉलेज की छात्रा का बड़ा आरोप, HOD पर यौन उत्पीड़न, धमकी और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज

Spread the love

Chhattisgarh | Medical college student makes a big allegation, case of sexual harassment, threat and mental torture filed against HOD

रायपुर, 5 जुलाई 2025। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर की एक छात्रा द्वारा अपने विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सिन्हा पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मौदहापारा थाने में दर्ज FIR में छात्रा ने बताया कि आरोपी ने बार-बार उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया और करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FIR में छात्रा के गंभीर आरोप

पीड़िता के अनुसार, आरोपी डॉ. आशीष सिन्हा, जो पहले फिजियोलॉजी विभाग के HOD थे, लंबे समय से उन्हें निजी सवालों, अश्लील टिप्पणियों और गलत नजरों से घूरकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।

छात्रा का कहना है कि –

13 जुलाई 2024 को आरोपी ने विभाग के चैंबर में अश्लील फोटो दिखाने की कोशिश की और जबरदस्ती पास बैठाने का प्रयास किया।

26 सितंबर 2024 को एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान छोटे कपड़ों में फोटो भेजने की मांग की।

2 जनवरी 2025 को एक विभागीय कार्यक्रम में आरोपी ने उसे जबरन छुआ और

10 जनवरी 2025 को छात्रा का हाथ पकड़कर जबरदस्ती की कोशिश की।

डराने-धमकाने और करियर बर्बाद करने की धमकी

छात्रा का आरोप है कि आरोपी उसे लगातार धमकाता रहा कि “उसकी परीक्षा उसके हाथ में है”, और यदि उसने किसी से शिकायत की, तो उसका करियर खत्म कर देगा। शराब पीने, अकेले चलने जैसी अश्लील बातें कहकर भी वह लगातार मानसिक दबाव बनाता रहा।

छात्रा ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर दिए हैं।

कॉलेज प्रशासन और DME तक गई शिकायतें, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं

छात्रा ने अपनी शिकायत पहले सहपाठियों, फैकल्टी मेंबर्स, कॉलेज डीन और डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) तक पहुंचाई, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई।

7 मार्च 2025 को आंतरिक शिकायत समिति (Internal Committee) ने आरोपी को दोषी मानते हुए HOD पद से हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन इसके बाद भी डॉ. सिन्हा कॉलेज में आते रहे और धमकियां देते रहे।

अब विदेश भागने की तैयारी में आरोपी!

सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी डॉ. आशीष सिन्हा विदेश जाने की तैयारी में हैं और उनकी टिकट भी बुक हो चुकी है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस गिरफ्तारी से पहले उन्हें देश छोड़ने का मौका देगी?

छात्रा ने जताई जान को खतरे की आशंका

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि डॉ. सिन्हा की राजनीतिक पहुंच बहुत ऊंची है और उसे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है। उसने न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *