EXCLUSIVE | LOCKDOWN पर बोले RAIPUR कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन, लॉकडाउन वाली खबर सच या झूठ..?, thenewswave.com पर जानें…!
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को लेकर आज शाम से ही खबरें चलाई जा रही है। कई न्यूज़ पोर्टल्स में साफ तौर पर कहा गया है कि 22 सितंबर से राजधानी में संपूर्ण लॉकडाउन होगा।
इस खबर की सच्चाई जानने के लिए जब thenewswave.com ने रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लॉकडाउन को लेकर विभिन्न पक्षों के साथ चर्चा की जा रही है और सब की राय लेने के बाद ही निर्णय किया जाएगा। मतलब साफ है कि लॉकडाउन 22 सितंबर से होगा या कब यह साफ नहीं है। फिर भी लोगों को भ्रमित करने के लिए खबरें चलाई जा रही है। thenewswave.com लोगों से अपील करता है कि ऐसी भ्रमित खबरों से बचे और सरकारी आदेश का इंतजार करें।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे लेकर कई जिलों में कलेक्टरों द्वारा लॉकडाउन भी किया गया है। राजधानी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं यह पूरी तरह कलेक्टर पर निर्भर करता है।
वही, मंत्री रविंद्र चौबे का भी शाम बड़ा बयान था कि “रायपुर में पूर्णतः लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में। अब यह दोनों बयान एक दूसरे से विपरीत है। लेकिन कलेक्टर की बातों से साफ है कि लॉक डाउन पर विचार किया जा रहा हैं और विचार विमर्श के बाद निर्णय सबके सामने आ जाएगा।