January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Sucide Breaking | तेज तर्रार कांग्रेसी महिला पार्षद ने की आत्महत्या, अचानक क्या हुआ, सदमे में नगर निगम और जनता

1 min read
Spread the love

Sharp Congress woman councilor committed suicide, what happened suddenly, municipal corporation and public in shock

रायगढ़। नगर निगम की तेज तर्रार वार्ड क्रमांक 28 कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां पार्षद ने दम तोड़ा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 28 की कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा ने बुधवार को अपने घर में जहर सेवन कर लिया था व किसी को इस संबंध में जानकारी तक नही दी। वही, संजना के भाई ने जब संजना को उल्टी करते हुए देखा तो जानकारी मिली कि उसने जहर खा लिया है। आनन-फानन में आज दोपहर करीब ढाई बजे संजना को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान ही संजना की मौत हो गई। कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा की मौत के बाद नगर निगम में शोक का माहौल है और परिवार वाले भी सकते में है। वही, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। आखिर क्यों महिला पार्षद ने जहर खाया था ? इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस परिवार व आपसी लोगों से पूछताछ करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *