November 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Karnataka Exit Poll 2023 | 6 एग्जिट पोल्स में से 5 में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान

1 min read
Spread the love

Karnataka Exit Poll 2023 | Congress is predicted to become the single largest party in 5 out of 6 exit polls.

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है. 72 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. अब नतीजे 13 मई को आएंगे. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटें चाहिए. इस बीच लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं. इस दक्षिण राज्य में किसकी सरकार बन रही है. कर्नाटक की कुर्सी का किंग कौन होगा और कौन चुनावी दंगल में बाजी मारेगा. इन सवालों को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इनके जरिए समझा जा सकता है कि इस बार कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं. 6 एग्जिट पोल्स में से 5 में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान है. वहीं एक एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल में किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें जा रही हैं-

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया

बीजेपी- 62 से 80 सीटें
कांग्रेस- 122 से 140 सीटें
जेडीएस- 20 से 25 सीटें
अन्य- 0 से 3

एशियानेट सुवरना न्यूज- जन की बात

बीजेपी- 94 से 117 सीटें
कांग्रेस- 91 से 106 सीटें
जेडीएस- 14 से 24 सीटें
अन्य- 0 से 2 सीटें

जी न्यूज- मैट्राइज

बीजेपी- 79 से 94 सीटें
कांग्रेस- 103 से 118 सीटें
जेडीएस- 25 से 33 सीटें
अन्य- 2 से 5 सीटें

रिपब्लिक टीवी-P MARQ

बीजेपी- 85 से 100 सीटें
कांग्रेस- 94 से 108 सीटें
जेडीएस- 24 से 32 सीटें
अन्य- 2 से 6 सीटें

एबीपी सी-वोटर

बीजेपी- 83 से 95 सीटें
कांग्रेस- 100 से 112 सीटें
जेडीएस- 21 से 29 सीटें
अन्य- 2 से 6 सीटें

टीवी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रैट

बीजेपी- 88 से 98 सीटें
कांग्रेस- 99 से 109 सीटें
जेडीएस- 21 से 26 सीटें
अन्य- 0 से 4 सीटें

38 साल पुराना ट्रेंड तोड़ना चाहती है बीजेपी

बता दें कि कर्नाटक में काबिज बीजेपी हर 5 साल में सत्ता बदलने वाले 38 साल पुराने ट्रेंड को तोड़ना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही है. जेडीएस को उम्मीद है कि 2018 की तरह एक बार फिर पार्टी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है. इस बार के चुनावों के प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी.

204 सीटों पर 2615 उम्मीदवार मैदान में

बता दें कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने 223 उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने मेलुकोटे सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं, किंगमेकर बनने की उम्मीद में जद (एस) पार्टी ने 207 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 209 सीटों पर चुनाव लड़ा है. बसपा ने राज्य की 133 सीटों पर चुनाव लड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *