Neha Kakkar Pregnancy News | नही है नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट, तस्वीर शेयर कर मचा दिया था हंगामा, अब दूसरी तस्वीर शेयर कर बताई वजह

बॉलीवुड की नामी सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते दिन ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया था। इसकी वजह ये है कि महज 2 महीने पहले ही नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई है। ऐसे में नेहा कक्कड़ के बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति रोहनप्रीत सिंह तस्वीर शेयर कर हंगामा मचा दिया था। जिसके बाद फिल्म और टीवी जगत के लोग सिंगर को जमकर बधाइयां देने लगे। इस पोस्ट को शेयर कर नेहा कक्कड़ ने सिर्फ कैप्शन दिया था ‘ख्याल रखा कर’।
लेकिन सच ये है कि वह मम्मी बने नहीं जा रही हैं बल्कि ये सब उन्होंने एक गाने के प्रमोशन के लिए ड्रामा किया। सोशल मीडिया पर अब लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं। सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने गाने का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘ख्याल रखया कर 22 दिसंबर को आ रहा है’।
दरअसल, शुक्रवार को नेहा कक्कड़ ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह प्रेग्नेंट दिखाई दे रही थीं। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था ‘ख्याल रखया कर’। इस पर रोहनप्रूत ने कमेंट करते हुए लिखा था- अब तो और ज्यादा ख्याल रहना पड़ेगा। नेहा की इस हरकत ने सोशल मीडिया पर फैंस काफी गुस्सा हो रहे हैं। प्रेग्नेंसी की खबर का इस्तेमाल अपने आने वाले गाने के प्रमोशन को लेकर लोग कमेंट कर उनकी क्लास लगा रहे हैं।