July 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

KESHKAL ROAD ACCIDENT | 2 घण्टे तक ट्रक में बुरी तरह फंसा रहा ड्राइवर ! पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से बची ड्राइवर की जान, उपचार हेतु भेजा गया कांकेर….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 खालेमुरवेंड के समीप बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जगदलपुर से रायपुर की ओर लोहा गिट्टी लोड कर के जा रही ट्रक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते ट्रक का ड्राइवर पेड़ और ट्रक के बीच में बुरी तरह से फस गया था।



इधर घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम अंकित चौहान और थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल क्रेन बुलवाकर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला गया। जिसे 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है। रेस्क्यू के दौरान ट्रक चालकों व स्थानीय लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में लगभग 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। फिलहाल आवागमन सुचारू रूप से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *