July 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | तोमर भाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी ..

Spread the love

Chhattisgarh | Arrest warrant issued against Tomar brothers…

रायपुर, 6 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्लैकमेलिंग, अवैध वसूली और धमकी जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। न्यायालय ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है और पुलिस जांच में सहयोग के लिए हाज़िर होने का निर्देश भी दिया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद रायपुर पुलिस ने उनकी तलाश और तेज कर दी है, वहीं संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी शुरू हो चुकी है।

पांच केस दर्ज, ब्लैकमेलिंग से लेकर मारपीट तक के आरोप

सूत्रों के मुताबिक, वीरेन्द्र और रोहित तोमर, उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के खिलाफ पांच से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें ब्लैकमेलिंग, अवैध वसूली, धमकी और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इनमें से रोहित तोमर पर शारीरिक हमला और दुर्व्यवहार का एक अलग मामला भी लंबित है।

साई विला समेत कई संपत्तियां जांच के घेरे में

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाठागांव स्थित करीब 5000 वर्गफीट में फैला एक आलीशान मकान ‘साई विला’ वीरेन्द्र तोमर की पत्नी के नाम पर है। इसके अलावा अभनपुर, भनपुरी और अन्य इलाकों में भी दोनों आरोपियों के नाम पर जमीनें हैं। बरामद की गई ज्वेलरी और नकदी को आयकर विभाग को सौंपा गया है, जबकि प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच जारी है। यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती, तो संपत्ति कुर्क की जा सकती है।

शिकायतें बढ़ीं, ब्याजखोरी और दस्तावेज हड़पने के आरोप

जांच के दौरान कई नए पीड़ित सामने आए हैं, जिनका कहना है कि वीरेन्द्र और रोहित ने उनसे मोटे ब्याज पर पैसे वसूले और गिरवी रखे गए ज़मीन के दस्तावेज, चेक और कागजात अब तक वापस नहीं किए। विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी

फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रैकिंग के लिए तकनीकी मदद ली जा रही है। कई टीमें राज्य के भीतर और बाहर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी सिर्फ वक्त की बात है और इस केस में मददगारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *