Nava Raipur Air Show | Thrill will take flight in the sky at the conclusion of the State Festival
रायपुर, 3 नवंबर। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव के अंतिम दिन 5 नवंबर को नवा रायपुर में वायुसेना का शानदार एयर शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में रोमांचक करतब दिखाएगी।
कार्यक्रम सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगा। दो चरणों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर स्टंट, 8 हजार फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग और शानदार एयरोबेटिक डिस्प्ले मुख्य आकर्षण होंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सेंध तालाब के आसपास करीब एक लाख दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की है।
एयर शो की रिहर्सल 4 नवंबर को होगी। इसके चलते 4 और 5 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट्स के डिले होने की संभावना है।
वायुसेना की तकनीकी टीम 2 नवंबर को रायपुर पहुंची और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, 9 विमान और 2 हेलीकॉप्टर इस एयर शो में हिस्सा लेंगे। तकनीकी जांच के कारण कुछ फ्लाइट्स जैसे लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर और दिल्ली की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
