Breaking News For CG | महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का करीबी नीतीश दीवान गिरफ्तार

Breaking News For CG | Nitish Diwan, close to Mahadev Satta app promoter Saurabh Chandrakar arrested
नई दिल्ली/रायपुर। दिल्ली से इस वक्त छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के करीबी नीतीश दीवान को दिल्ली एयरपोर्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। नीतीश दीवान को उस वक्त गिरफ्तार किया किया जब वो दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था।
बता दें कि नीतीश दीवान के खिलाफ एफओसी जारी की गई और जैसे ही वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, उन्हें हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम रात में ही रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी।
ईडी की टीम सोमवार को उसे रायपुर स्थित कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में नीतीश ने कई बड़े नेताओं के नामों का खुलासा किया। बता दें कि भिलाई के वैशाली नगर निवासी नीतीश दीवान सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के दुबई स्थित महादेव ऐप की व्यावसायिक आय के प्रभारी था।
बताया जा रहा है कि नीतीश दीवान ने ही आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों को अवॉर्ड दिए थे। दोनों भाई महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के काफी करीबी हैं। नीतीश सौरभ चंद्राकर की कोर कमेटी का मेंबर होने के साथ सोफा भी पैनल का नेतृत्व भी करता था।