VIRAL NEWS | बीजेपी के पूर्व विधायक को पड़ी मार, लड़की के घरवालों ने चप्पल-जूतों से पीटा, वीडियों हुआ वायरल, कान पकड़े नजर आए जनाब
1 min read
पूर्व विधायक और प्रतिष्ठित कॉलेज के चेयरमैन को खूब मार पड़ी| पूर्व विधायक विधायक पर लड़की से छेड़खानी का आरोप है| पूर्व विधायक ने कान पकड़ कर माफ़ी भी मांगी| पूर्व विधायक की पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया|
छात्रा के परिजनों ने पीटा –
बता दे कि वाराणसी में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के चेयरमैन व विधायक रह चुके माया शंकर पाठक को अश्लील हरकत करना महंगा पड़ा| छात्रा ने अश्लील हरकत की जानकारी परिजनों को दी| बस फिर क्या कालेज में छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया| वही, पूर्व विधायक की जमकर पिटाई कर दी| मायाशंकर पाठक को बीजेपी ने भी टिकट दिया था। घटना वाराणसी के एक प्रतिष्ठित कालेज की है|
क्या है मामला –
मामला दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। आरोप है कि माया शंकर ने अपने केबिन में एक छात्रा को बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। छात्रा ने जब अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया तो परिजन कॉलेज पहुंचे और पहले उनके केबिन में घुसकर पिटाई की।
उसके बाद कालेज परिसर में छात्राओं और टीचरों के सामने भी पीटा। इस दौरान माया शंकर कान पकड़कर माफी भी मांगते रहे। मामले को पुलिस तक तो नहीं ले गए लेकिन वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो में माया शंकर पाठक लड़की के परिजनों के सामने कान पकड़ कर माफी मांग दिखाई दे रहे हैं। उनके माफी मांगने और लोक लज्जा के कारण ही छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत तो नहीं की, लेकिन घटना के बाद गांव में इस कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं के सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़ा हो गया है।
बताया जा रहा है कि घटना से मायाशंकर का परिवार भी आहत है। उनके परिजनों ने छात्रा के परिवार से माफी मांगी है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले को कैसे लेती है।