January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई.. पार्टी ने अपने बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता.. आधा दर्जन नेता 6 साल के लिए हुए निष्कासित..

1 min read
Spread the love

जशपुर। कांग्रेस ने अपने बागियों पर आज बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी जिलाध्यक्ष ने आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जशपुर नगर पालिका की पार्षद उर्मिला भगत और नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज जनार्दन को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
 कांग्रेस से बगावत करके पार्षदी का चुनाव लड़ने की हिमाकत करने वाले कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओ को काँग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर कर दिया गया है।
 कांग्रेस पार्टी के जशपुर जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा निष्कासन की कार्यवाही की गई है।
 इस कार्यवाही में जशपुर नगरपालिका पार्षद उर्मिला भगत व नगरपंचायत के उपाध्यक्ष पंकज जनार्दन भी शामिल हैं।
 बागियों की सबसे ज्यादा संख्या पत्थलगांव में है यहां इनकी संख्या 9 है जबकि जशपुर नगरपालिका में बागियों की संख्या 2 है।
 आपको बता दें कि 16 एवं 17 दिसंवर को जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का 2 दिवसीय जशपुर प्रवास है। उनके प्रवास से पहले ही निष्कासन की बड़ी कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *