Chhattisgarh | अमित शाह ने बस्तर दशहरा में नक्सलवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिए, मां दंतेश्वरी से मांगी देश-प्रदेश की खुशहाली

Spread the love

Amit Shah issued a strong message against Naxalism during Bastar Dussehra and prayed to Goddess Danteshwari for the prosperity of the country and the state.

रायपुर, 4 अक्टूबर 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर दशहरा महोत्सव को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन कर प्रदेश और देश की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। साथ ही उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर को लाल आतंक से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा।

75 दिनों तक चलने वाला बस्तर दशहरा मेला विश्व का सबसे बड़ा आदिवासी सांस्कृतिक महोत्सव है।

अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद बस्तर की प्रगति और विकास में सबसे बड़ा बाधक रहा है।

बस्तर के भटके हुए बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने और हथियार छोड़ने का अपील।

केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और समस्त नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध।

बस्तर में 500 से अधिक लोग हाल ही में सरेंडर कर चुके हैं, और हथियार उठाने वालों के खिलाफ सुरक्षा बल सख्त कार्रवाई करेंगे।

बस्तर ओलंपिक, खान-पान, वेश-भूषा, कला और वाद्य यंत्र पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं।

स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील, 300 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा माताओं-बहनों को 395 वस्तुओं पर जीएसटी में छूट देकर राहत प्रदान।

मुरिया दरबार और बस्तर दशहरा आदिवासियों को जोड़ने और क्षेत्र को सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं।

महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त के तहत 70 लाख माताओं को 607 करोड़ रुपए वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ, बस्तर और सरगुजा संभाग के 250 गाँवों को योजना में शामिल।

आदिवासी गौरव को बढ़ावा देने के लिए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किए गए नारायणपुर और कांकेर के प्रतिष्ठित लोग।

अमित शाह ने बस्तर दशहरा महोत्सव के माध्यम से आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया और बस्तर के विकास, नक्सलवाद मुक्ति, तथा स्वदेशी जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *