छत्तीसगढ़ में जमात से आए सभी 107 लोग चिन्हित- भूपेश बघेल
1 min readरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया छत्तीसगढ़ में तब्लीगी जमात से जुड़े सभी 107 लोग चिन्हित हो चुके हैं और चिकित्सकीय निगरानी में हैं। मोबाईल लोकेशन के आधार पर तैयार 159 लोगों की वायरल सूची में ऐसे नाम भी थे, जिनका जमात से कोई लेना-देना नहीं है। छत्तीसगढ़ में जमात से जुड़े 7 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग से ज्यादा फिजिकल डिस्टेंसिंग की जरूरत है।
कटघोरा को पूर्णतः लॉक डाउन किया गया है। पॉजिटिव मिले लोगों की 20 दिनों की हिस्ट्री निकाल संक्रमण रोकथाम के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
शासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं व पत्रकारों सहित सभी लोगों ने बेहतर काम किया है। 40-45 लाख परिवारों तक राशन पहुंच गया है। राशन वितरण का काम जारी है और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन दिया जा रहा है। वनांचलों में महुआ बिनने और इमली तोड़ने का काम जारी है। इसके विक्रय में दिक्कत न हो इस ओर काम किया जा रहा है।