RAIPUR LOCKDOWN | ‘पूर्णतः लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में’… जानें किस मंत्री ने कही यह बात
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण और संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना अलग-अलग जिलों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, राजधानी रायपुर में भी हालात खराब होते नजर आ रहा है। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन लगा दिया गया है। राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ रहे संकमण को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री चौबे ने कहा है कि “रायपुर में पूर्णतः लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में।
मंत्री चौबे ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि रायपुर में पूर्णतः लॉकडाउन का प्रस्ताव न विचाराधीन, न चर्चा में है। लेकिन प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना को लेकर रोजाना सीएम भूपेश बघेल रिपोर्ट ले रहे हैं। आने वाले दिनों में रायपुर में स्थिति नियंत्रित हो जाएगी।