केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से राज्यों के वक्फ बोर्डों की बैठक लेकर समीक्षा की
1 min readरायपुर। केन्द्रीय मंत्री व केन्द्रीय वक्फ काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यों के वक्फ बोर्डों से कोरोना संक्रमण रोकथाम के संदर्भ में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा चर्चा कर वक्फ बोर्ड के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज्वी ने बताया कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के समस्त निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। राज्य वक्फ बोर्ड में कोविड 19 रोकथाम हेतु हेल्पडेस्क बनाया गया है और कमेटियों को लगातार आवश्यक निर्देश व आदेश जारी किए जा रहे हैं। आम लोगों की जरूरत की सामग्रियों दूध, राशन आदि का वितरण किया जा रहा है और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रमजान माह को तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।