September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

छत्तीसगढ़ में बेकाबू CORONA | 287 मौत, अब तक प्रदेश में 33,387 मामलों की पुष्टि, पिछले 24 घण्टों का जानें हाल…..!

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या ने आज फिर रिकार्ड तोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मरीजों की संख्या 1884 पहुंच गयी है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में कोरोना से बीमार लोगों की संख्या अब बढ़कर 15533 पहुंच गयी है। वहीं कुल पॉजेटिव केस अब तक प्रदेश में 33,387 हो गयी है।

बता दे कि प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कुल 10 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 287 पहुंच गया है। वहीं आज 578 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

जिलों की बात करें तो –


राजधानी रायपुर और दुर्ग में कोरोना बेकाबू रफ्तार में बढ़ रही है। राजधानी रायपुर में अब तक जहां 666 नये संक्रमित मिल चुके हैं, तो वहीं दुर्ग में 243 नये मरीजों की पहचान हुई है। वहीं राजनांदगांव में भी अभी तक 149 नये मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर में 103 और रायगढ़ में 103 नये मरीज मिले है। जांजगीर में 68, कोरिया में 57, बलौदाबाजार में 43, दंतेवाड़ा में 37, बालोद में 34, बीजापुर में 34, कोरबा में 44, सरगुजा में 29, धमतरी में 65, बेमेतरा में 25, मुंगेली में 20, गरियाबंद में 25, बस्तर में 42, बलरामपुर में 13, नारायणपुर में 10, महासमुंद में 9, कबीरधाम में 7, सूरजपुर में 33, कांकेर में 6, जशपुर में में 11, कोंडगांव में 5 मरीज मिले हैं. मौत की बात करें तो अभी तक राजधानी रायपुर में 3 लोगों की आज मौत हुई है। रायपुर के खलेपारा, काशीराम नगर और संजय नगर में 1-1 मौत हुई है। वहीं सुकमा के तिगांव, बिलासपुर के तोरवा और व्यापार विहार, दुर्ग के साई विलास कुम्हारी, बलरामपुर के त्रिशुली, जांजगीर के हथनेरवा और जशपुर के कोयला फैक्ट्री में रहने वाले 1-1 व्यवक्ति की कोरोना से मौत हुई है। जिन 10 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 7 लोगों ने रायपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *