Sukma | रामवन गमन पथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन, 700 से अधिक बाईकर्स तथा हज़ारों लोग शामिल, कलेक्टर ने भ्रामक खबरों का किया खंडन
1 min read
सुकमा | आज ज़िला सुकमा अंतर्गत रामवन गमन पथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम अपने पूर्व निर्धारित स्थान रामाराम से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में 700 से अधिक बाईकर्स तथा हज़ारों लोग शामिल हुए, जिनका रूट में पड़ने वाले 10 ग्राम पंचायत के सभी समुदाय के लोगों ने विभिन्न स्थानों में भव्य स्वागत किया व पुष्प वर्षा की गयी तथा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
कुछ सोशल मीडिया में कुछ भ्रामक खबरें प्रकाशित की गयी हैं, जिसके सम्बंध में यह स्पस्ट किया जाता है कि रामवन गमन पथ कार्यक्रम अपने निर्धारित स्थान से प्रारम्भ हुआ। रामाराम के समीप शबरी के तट से मिट्टी ली गयी तथा उसे कलश में डाला गया। रथ को किसी ने भी नहीं रोका है ना ही बाधित किया है। वस्तुतः यह कार्यक्रम रामवन गमन पथ को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है, जिसका व्यापक उद्देश्य एक छत्तीसगढ़ की अवधारणा को प्रदर्शित करना है। अतः भ्रामक खबरों का खंडन किया जाता है ।