March 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Statement Of CG CM | “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा : सीएम भूपेश बघेल

Spread the love

There is no message in the film ‘The Kashmir Files’, all half incomplete: CM Bhupesh Baghel

रायपुर। पूरे देश में फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ खूब सुर्खियों में बनी हुई है। भारी संख्या में लोग इस फिल्म को सिनेमा हॉल में देखने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इसको लेकर सियासी गलियों का पारा भी चढ़ा हुआ है। इस दौरान बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी ये फिल्म देखने पहुंचे। वही, उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायक शिव कुमार डहरिया, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक प्रमोद शर्मा, शकुंतला साहू, कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तायों ने भी ये फिल्म देखी है।

फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा, ‘अभी “कश्मीर फाइल्स” देखकर लौटा हूँ। फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा गया था। वहां सेना नहीं भेजी गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गई थी’

फिल्म में नहीं है कोई संदेश –

भूपेश बघेल ने कहा कि ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है। उन्होंने कहा केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है। भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं। भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया।’

फ़िल्म में आधा सच दिखाया गया –

फ़िल्म में आधा सच दिखाया गया है। फ़िल्म में एक हिस्सा दिखाया जाना उचित नहीं है। ये इसके माध्यम से राजनीति करना चाहते हैं और 2024 की तरफ़ जाना चाहते हैं, तो यह बहुत ग़लत दिशा में देश को ले जाने वाली बात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *