शारिक रईस खान ने स्कूल शिक्षामंत्री से मिलकर डी.एलएड. प्रथम वर्ष की परीक्षा रद्द करने की मांग..
1 min readRaipur thenewswave.com प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव शारिक रईस खान को आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह से मिलकर इस माह के अंत में होने वाली डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा को कोरोना महामारी को देखते हुये रद्द कर प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन करने का आश्वासन दिया गया है शारिक रईस खान ने स्कूल शिक्षा मंत्री को बताया कि जून माह में माशिम एवं डीएड संस्थानों द्वारा सभी छात्रों को सुचित किया गया था कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण परीक्षाये नहीं लेकर सभी को अगले सेमेस्टर के लिये पदोन्नत कर दिया गया है फिर अचानक नवंबर माह में छात्रों को परीक्षा का टाईम टेबल भेज दिया गया जबकि सभी छात्र द्वितीय वर्ष को परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुये थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के इस निर्णय से छात्र व उनके अभिभावक असमंजस्य की स्थिति में है एवं चिकित्सकों द्वारा भी लगातार कोरोना सक्रमण की दुसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है ऐसे में सैकडों छात्रों को सेंटर में एकत्रित कर परीक्षा लेने से सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं बनी रह पायेगी।
अत: इन परीक्षाओं को रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के अधार पर सभी विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष में पदोन्नत करने की मांग छात्रहित में शिक्षामंत्री से रखी गयी है