Saudi Arabia Bus Accident | सऊदी में मौत का कहर, उमरा बस हादसे में 42 भारतीयों की आशंका

Spread the love

 

रायपुर डेस्क। सऊदी अरब में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मदीना के पास एक बस की डीज़ल टैंकर से टक्कर हो गई, जिससे बस में आग लग गई और यात्री जीवित जल गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में कई भारतीय नागरिक शामिल हैं, जिनमें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लोग भी होने की संभावना है।

घटना के बाद तेलंगाना सरकार हरकत में आ गई है और भारतीय दूतावास, रियाध के साथ लगातार संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली स्थित अधिकारियों को तुरंत अलर्ट करते हुए दूतावास से लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को पीड़ितों की पहचान, स्थिति और सहायता से जुड़ी हर अपडेट को प्राथमिकता के साथ साझा करने का आदेश दिया गया है। हादसे की भयावहता को देखते हुए अब तक कई जानकारियां स्पष्ट नहीं हैं और जांच जारी है। यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है और जैसे-जैसे पुख्ता जानकारी मिलेगी, रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *