Chhattisgarh | सिम्स की व्यवस्था सुधारने डॉ.रविकांत दास को दिया गया डिप्टी एमएस का प्रभार
1 min readChhattisgarh | Dr. Ravikant Das was given the charge of Deputy MS to improve the system of SIMS.
बिलासपुर। सिम्स की व्यवस्था सुधारने का कार्य शासन स्तर पर किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण खुद इसकी निगरानी कर रहे है और समय-समय पर निरीक्षण कर खामियां सामने लाकर उन्हें दूर करवा रहे है। उन्होंने साफ किया है कि व्यवस्था हर हाल में सुधरना चाहिए। इसके लिए कड़े कदम उठाए जाए इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को कार्यों में बदलाव किया जाए।
इसी के तहत डीन डा़ केके सहारे ने डिप्टी एमएस डा़ विवेक शर्मा को हटाया दिया है। उनके स्थान में डा़ रविकांत दास को डिप्टी एमएस का प्रभार दिया गया है। कलेक्टर के पिछले दिनों के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि सिम्स के वार्डों में एसी तो लगे हैं, लेकिन वे चल नहीं रहे हैं। इसकी वजह से मरीज गर्मी से परेशान हो रहे है। जानकारी लेने पर यह बात सामने आई कि विभिन्न वार्डों में लगे 42 एसी के महंगे कापर वायर चोरी हो गए है।
इसकी वजह से एसी चालू नहीं हो पाए हैं। जिस पर कलेक्टर ने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए। साफ कि सिम्स में व्यवस्था सुधारने के लिए कवायद चल रही है। इसी की गाज बुधवार को डिप्टी एमएस पर गिरी और उन्हें पद से हटा दिया गया है।
आवेदन में बुंदेला एजेंसी का नाम छिपाने का आरोप –
सिम्स के डिप्टी एमएस डॉ. विवेक शर्मा ने एफआईआर में सिक्युरिटी एजेंसी का नाम छिपा लिया। दूसरे ही दिन बुधवार को उन्हें डिप्टी एमएस के प्रभार से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते एजेंसी का नाम हटाकर कोतवाली में अज्ञात चोर के खिला गया।