February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Re Union Program | सेंट पॉल्स स्कूल में छात्रों का री यूनियन कार्यक्रम, फिर जियेंगे बचपन की यादें ….

Spread the love

-union program of students in St. Paul’s School, childhood memories will live again….

रायपुर। 17 जुलाई 2022 को सेंट पॉल्स स्कूल रायपुर के 1995 बैच के छात्रों का री यूनियन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस बैच के लगभग सभी छात्र एक साथ स्कूल के प्रांगण में मिल रहे है। राज्य से बाहर रहने वाले छात्रों से अपना प्रोग्राम पहले से ही बना लिया था और सभी छात्र अपने 25 साल पुराने स्कूल की टाइमिंग 10:20 में मिल रहे है। इन छात्रों द्वारा स्कूल के उस समय होने वाले प्रेयर को गाया जाएगा। फिर सभी छात्र आगे भी अपनी यादों को बनाये रखने के लिए 25 पेड़ लगाएंगे। दोपहर के कार्यक्रम में पुराने शिक्षको का सम्मान किया जाएगा। दोपहर को होटल ग्रैंड इम्पेरिया में छात्रों के अपने परिवार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

1. छात्रों ने पुरानी बिल्डिंग के रंग रोगन का ज़िम्मा लिया है।

2. मेधावी छात्रों को पुरुस्कार देने का निर्णय लिया गया है

3. 100 से अधिक संख्या में उपस्थित होने में यह एक गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है

4. 2020 में कोरोना की वजह से यह आयोजन 2022 में हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *