May 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Rajnandgaon Loksabha Seat | पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने की धक्का-मुक्की

1 min read
Spread the love

Rajnandgaon Lok Sabha Seat BJP workers scuffle with former CM Bhupesh Baghel

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है. मतदान के बीच टेढ़ेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जबरदस्त विवाद हुआ. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धक्का-मुक्की करने के आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाए हैं. भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

ये है पूरा मामला –

बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. यहां कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा से संतोष पांडे के बीच मुक़ाबला है. शक्रवार की सुबह 7बजे से ही मतदान जारी है. लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. राजनांदगांव जिले के टेड़ेसरा स्थित मतदान केंद्र में विवाद हो गया. जहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और मारपीट हो गई. ये तब हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टेड़ेसरा के मतदान केंद्र पहुंचे थे. यहां दोनों ही पार्टियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की मारपीट हो गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. लेकिन इसके बाद भी विवाद थमा नहीं था.

चुनाव आयोग से भी शिकायत –

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की है. मुझे मतदान केंद्र में घुसने से रोका गया है. मेरे साथ बत्तमीजी भी की गई. जिसके कारण ये पूरा विवाद हुआ. मैंने इस पूरे मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इधर इस पूरी घटना के बीच पूर्व सांसद और भाजपा नेता अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत कराया. वहीं अभिषेक सिंह ने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल के साथ दुर्ग से आए भाजपा के कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ झूमा-झटकी की और मारपीट की है. इधर इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया है.

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *