January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | भूखे ने की बिस्किट चोरी तो युवकों ने प्लेटफार्म पर पैर बांधकर घसीटा

1 min read
Spread the love

Raipur News | When a hungry man stole biscuits, the youth tied his legs and dragged him on the platform.

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर अमानवीयता का वीडियो आया सामने हैं, जो बीते रात का बताया जा रहा। इस वीडियो में 2 युवक ऐसी हरकत कर रहें हैं, जो इंसानियत को शर्मशार करने वाली हैं।

मिली जानकारी अनुसार एक भूखा युवक स्टॉल से एक बिस्किट का पैकेट चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उस युवक को कुछ लड़कों के द्वारा सिर्फ एक बिस्कुट पैकेट चोरी करने पर लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटा गया और बांधकर पूरे प्लेटफार्म पर घसीटा गया। RPF के कुछ जवान वहां मौजूद थे, लेकिन केवल मूकदर्शक बनें रहें।

देखें VIDEO –

वही, वीडियो वायरल होने के बाद युवक की बेरहमी से पिटाई करने वालों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में GRP ने जल्द से जल्द एक्शन लेते हुए बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा और सुनील शुक्ला समेत आशुतोष पटेल को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *