April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | CSPDCL के गोदाम में लगी आग की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन

Spread the love

Raipur News | Formation of 6 member committee to investigate the fire in CSPDCL warehouse

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गोदाम में शुक्रवार लगी भीषण आग लग गई थी। जिसको लेकर 6 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। जिसमें CSEB के कार्यपालक निदेशक भीम सिंह समेत 6 अफसर इस पूरे मामले की जांच करेंगे। एक सप्ताह के भीतर इन्हें विस्तृत जांच की रिपोर्ट सरकार को देनी होगी।

बता दें कि, राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई । आग लगने से करीब आठ एकड़ परिसर के स्टोर में रखे 4 हजार ट्रांसफार्मरों में 4 घंटे तक एक-एक कर धमाके होते रहे । वहीं स्टोर के पास 33 केवी के सबस्टेशन के कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गए लेकिन सबस्टेशन को खाक होने से बचा लिया गया। इस भीषण आग में बिजली विभाग को 80 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

प्रभावित परिवारों को दिया जा रहा मुआवजा –

बिजली विभाग सब डिवीजन आगजनी के राहत कार्यों का आज सुबह कलेक्टर डॉ गौरव सिंह जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए ।मौके पर ही राजस्व अधिकारियों ने मुआवजे राशि का वितरण किया. कलेक्टर के निर्देश पर अब तक 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपये की राहत राशि का वितरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *