January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | दंतेवाड़ा का जेल प्रहरी निलंबित, अम्बेडकर अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट का मामला

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । अम्बेडकर अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्यकर्मीयों के प्रदर्शन के बाद दंतेवाड़ा से आए जेल प्रहरी को निलंबित कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।

जेल प्रहरी शत्रुघ्न उरांव जेल बंदी के इलाज के लिए रविवार से आया हुआ था। उसका कहना था कि इलाज करने में अस्पताल के स्टाफ लेटलतीफी कर रहे थे और उसके इलाज जल्दी करने के लिए कहने पर तकनीशियन ने उससे बत्तमीजी की, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठा। और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की।

मामला गंभीर होता देख पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 186, 294, 353, 506 भादवि. एवं चिकित्सा सेवा हिंसा अधिनियम की धारा 3 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया था।

लेकिन बुधवार को मेकाहारा में डॉक्टर्स के प्रदर्शन के बाद आरोपी जेल प्रहरी शत्रुहन उरांव को निलंबित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एएसपी लखन पटले ने बतया कि निलंबन की कार्यवाही दंतेवाडा जेल प्रबंधन के तरफ से की गई है जहा आरोपी कार्यरत था और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *