रायपुर । कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कबीर नगर थाना क्षेत्र के एसआई कोरोना संक्रमित थे। जिनका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा था, उनकी स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही थी।
अभी तक इस खबर को लेकर आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। लेकिन आज उत्तरा कुमार नेताम की मौत हो गई। बता दें कि कल प्रदेश में 2599 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी और 658 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 337 लोगों की कोरोना से जान जा चूँकि है।
