Raipur Breaking | अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान, कोरोना काल में मचा हड़कंप

रायपुर । छत्तीसगढ़ जहां कोरोना की मार झेल रहा है वही, दूसरी तरफ राजधानी स्थित अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।
बता दे कि जूनियर डॉक्टर्स ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की बात की है। इस घोषणा के बाद हड़कंप मच गया है, क्योंकि कोरोना महामारी अभी अपने रौद्र रूप पर है। जूनियर डॉक्टर्स के इस स्थिति में हड़ताल करने से अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी। इससे मरीजों का उपचार प्रभावित होगा।
नाराज जूनियर डॉक्टरों ने सीएमओ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। डॉक्टरों का कहना है कि ना यहां पीपीई किट मिल रही है और ना ग्लब्ज की व्यवस्था है। वही, फेस मास्क सहित अन्य जरूरी सामान नहीं मिल रहे हैं। सारी दिक्कतों से कई बार अधीक्षक और डीन को अवगत कराया गया है। इसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।