अब भिलाई से मिली एक महिला कोरोना संक्रमित
1 min readअब भिलाई से मिली एक महिला कोरोना संक्रमित
@thenewswave.comरायपुर. राजधानी रायपुर में सोमवार को कोरोना का एक नया मरीज मिलने के बाद अब भिलाई के फरीद नगर में एक नई महिला मरीज मिलने की जानकारी से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट की चिंता गहरा गई है।
बताया गया है कि यह महिला महाराष्ट्र से यहां आई थी। बताया गया है कि यह महिला 1 मई को महाराष्ट से वापस आई थी,इसके बाद उसकी जांच की गई थी। रिपोर्ट आने के साथ ही पुष्टि हुई कि वह संक्रमित है। इससे पहले सोमवार को रायपुर के ककुरबेड़ा इलाके में एक युवा संक्रमित पाया गया था।
बताया गया है कि साधारण परिवार का यह युवा कूलर बनाने का काम करता है। उसमें संक्रमण की पुष्टि के बाद कुकुरबेड़ा इलाके से लगे 3 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन बना दिया गया है।
इधर भिलाई की महिला जो संक्रमित पाई गई है, उसके बारे में बताया गया है कि वह महाराष्ट्र में किसी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। वहां से वापसी के बाद उसकी जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई। इस महिला के संक्रमण की पुष्टि एम्स रायपुर ने कर दी है। इस महिला का इलाज रायपुर एम्स में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में अब तक 69
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 69 मरीज पाए गए हैं। इनमें 36 ठीक हो गए हैं। बाकी का इलाज किया जा रहा है।