MRS. India Chhattisgarh | अर्शी सादत बनी मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़, ‘द क्वीन ऑफ़ कोसल’ का सफलतापूर्वक आयोजन
1 min readArshi Saadat became Mrs India Chhattisgarh, successfully organized ‘The Queen of Kosal’
रायपुर। फैशन डिजाइन काउंसिल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वधान में मिसेस इंडिया छत्तीसगढ़ ”द क्वीन ऑफ कौशल, फैशन बॉक्स रनवे शो और छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड जैसे कार्यक्रमों का अत्यंत फलतापूर्वक आयोजन दिनांक 17 एवं 18 सितंबर 2022 को रायपुर में किया गया।
FDCA छत्तीसगढ़ स्थानीय प्रतिभा जिसमें छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध है। उसे पूरे देश और दुनिया में बिखरने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर काफी समय से एक संगठनात्मक स्वरूप में समर्पित होकर कार्य कर रहा हैं। तमाम दिक्कत परेशानियों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ के कलाकारों की कला प्रतिभाओं की समस्याओं जटिलताओं और चुनौतियों को देखते हुए FDCA छत्तीसगढ़ इन सभी प्रतिभाओं को एक नई पहचान दिलाना चाहती है।
वही, महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर नारी शक्ति को समाज के सामने लाना व कलाकारों को जो वास्तविक मंच नहीं मिलता है पिछड़ जाते हैं, तो समुचित मार्गदर्शन और मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को सामने लाने विकल्पों पर प्रयास करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है और उसी कड़ी में 17 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड का बहुत ही सफलता पूर्वक किया गया, हालांकि कुछ चुनौतियां आई कुछ दिक्कतें आई कुछ व्यवधान आया किंतु FDCA अपने लक्ष्य के प्रति उद्देश्य के प्रति और छत्तीसगढ़ की सम्मान के प्रति संकल्पित है। उसी दिन कार्य के स्थल को परिवर्तित कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया।
दूसरे दिन 18 सितंबर 2022 को नए आयाम को स्थापित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ के समस्त जिलों में आयोजित फैशन शो से चयनित प्रतिभागियों सहित रायपुर क्षेत्र के प्रतिभागियों का चयन कर छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। छत्तीसगढ़ की माटी के सुगंध को समेटे हुए मात्री शक्तियों को एक नया अंदाज देने का प्रयास है। उसी कड़ी में समस्त जिलों से आए हुए प्रतिभागियों सहित मिस मॉडल्स और छालीवुड से भी प्रसिद्ध अभिनेता अभिनेत्रियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी उपस्थिति से इस मंच की गरिमा को उच्चतम स्तर प्रदान किया।
उनके थिरकते कदम और छालीवुड की चेहरे की चमक से पूरा हाल आलोकित हो गया था। वास्तव में यह अद्भुत संगम उभरती प्रतिभाओं का स्थापित कलाकारों का एक मंच का जो संगठित स्वरूप में छत्तीसगढ़ में पहली बार कार्य करने के पूर्ण संकल्पित हैं। अमित अग्रवाल प्रोडक्शन के द्वारा प्रस्तुत हर्षित सिंघानिया सिंघानिया बिल्डकॉन के द्वारा प्रायोजित यु एम् एच इवाल्व, हेल्थ
एंड लाइफ स्टाइल, ओरम द फॅमिली एम्ब्यूपोरियम एस आई डी आई मीनाक्षी सैलून एंड अकादमी वाइटल दुल्वीहन शृंगारबावरी स्टूडियो साईं कस ऑफ प्लरीमियम फिटनेस क्सीलब ऑल्ट टर्म द न्यू एरा ऑफ इनर ब्यूटी फार्च्यून बिल्डकॉन बोंजेलो बिस्कु–टी
ज्योति आनटिकल वी एल आर इस बिजनस कंसल्टेंट, वेडिंग कलर्स, क्रिएटिव वन, बॉम्बे लीडर्स सेकंड चौनेल हॉलिडे एन एम् इवेंट्स आर आर न्यूज 24 लल्लूराम डॉटकाम आदि व्यवसायिक समूहों के समर्थन में वास्तव में एक ऐतिहासिक दिन बनाने की दिशा में कार्य किया।
अर्पित अग्रवाल जी के टीम ने पूरी शिद्दत के साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के नए सोपान तय करते हुए प्रतिभाओं की चमक को स्टील रूप में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कंसलटेंसी मनीष भाई, अनुपम भाई, मीनाक्षी सैलून से मीनाक्षी जी के अकादमी के द्वारा प्रशिक्षित और प्रतिभाशाली साथियों से और दुल्हन सिंगार से, ओरम से नवीन जी के एन एम् इवेंट्स के सहयोग से और उनसे प्राप्त परिधानों ज्वैलरी इत्यादि के समन्वित प्रयास से पहली बार छत्तीसगढ़ में पूर्ण सांस्कृतिक छटा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी ताकत छत्तीसगढ़ी प्रयास और छत्तीसगढ़ के लोगों का एक समर्पित सहयोग इस पूरे आयोजन में दिखाई दिया।
वही, इसके परिणाम स्वरूप शो की विजेता प्रथम में आर्शी सदत बिलासपुर, पायल कवडे रायपुर प्रथम रनरअप, नमिता पॉल बिलासपुर द्वितीय रनर अप को जब ताज पहनाया गया पूरा सदन
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 2दक चौनल गेस्ट हाउस के द्वारा प्रथम विजेता को थाईलैंड टू 2 रात ३ दिन फर्स्ट और सेकंड रनर अप को गोवा टू 2 रात ३ दिन का उपहार दिया गया।
वही हर्सिषित सिंघानिया और राजीव जी प्रदीप जी दुल्हन प्रशांत सोनी, ऍफडीसीएसी से अध्यक्ष आरिफ मंजूर खान, उपाध्यक्ष राशि आर्तवाणी मनीष जी सभी ने मिलकर सिहांसन में बैठाकर विजेता को ताज पहनाया हमारे जूरी मेंबर्स में दीपाली फडनिस, विक्की मल्होत्रा, नमृता सिंह एंड और सभी सम्मानित जूरी मेंबर अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ विशिष्ट प्रतिभा व्यक्तित्व है जिन्होंने समस्त प्रतिभागियों का आकलन करके शानदार परिणाम सामने लाकर विजेता को चुना।
वही, कार्यक्रम की सभी प्रतिभागी ने बहुत ही सुंदर प्रयास के साथ काम किए सभी प्रतिभागियों में कठिन प्रतिस्पर्धा रही इस प्रतिस्पर्धा में आए हुए समस्त प्रतिभा खिताब की दावेदार रही प्रतिभागियों का प्रयास बहुत ही सुंदर और प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन रही उन्होंने उच्चतम स्तर के प्रयास को सबके सामने लाया और अंत में जूरी मेंबर ने टॉप 10 का चयन कर 10 नामों में से ७ नामो को अलग कर प्रदेश की ७ प्रमुख नदियों के नाम पर सप्त सुन्दरीष का खिताब दिया गया, जिसमे द ब्यूटी ऑफ अरपा द ब्यूटी ऑफ पैरी, द ब्यूटी ऑफ कन्हार द ब्यूटी ऑफ सबरी, द ब्यूटी ऑफ शंखिनी, द ब्यूटी ऑफ हसदेव द ब्यूटी ऑफ इंद्रावती का खिताब दिया।
फिर अंत में द्वितीय रनर अप फिर प्रथम रनर आप, फिर विजेता का घोषणा किया गया।।सुभाशीष और अचना की एंकरिंग जोड़ी
पूरे कार्यक्रम के दौरान शमां बांधे रखा। रानी इद्णी के गीत और आवाज की मंत्रमुग्ध शैली।ने दर्शकों की भावनाओं उकेरा अंत में खुशी की अतिरेक ने मंच में उपस्थित सभी को कदम थिरकने पर मजबूर कर दिया।