Mallikarjun kharge Chhattisgarh Visit | झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी – मल्लिकार्जुन खड़गे
1 min readMallikarjun kharge Chhattisgarh Visit | PM Modi is the leader of liars – Mallikarjun Kharge
जांजगीर-चांपा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांजगीर-चांपा में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश को एकता के साथ रखने का चुनाव है। यह चुनाव, हमारे संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।
नरेंद्र मोदी और BJP के नेता ‘400 पार’ की बात कर रहे हैं।
वे 400 पार की बात इसलिए कर रहे हैं ताकि संविधान बदल सकें।
इसलिए यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/JJ9EE77dUc
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 30, 2024
नरेंद्र मोदी की गारंटी थी..
– विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा
– सबके खाते में 15 लाख रुपए दूंगा
– युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दूंगा
– किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा
– देश में बुलेट ट्रेन चलवाऊंगालेकिन किया कुछ भी नहीं, क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/UWwwC6G0vh
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 30, 2024
आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं, वो झूठ पर झूठ बोलते हैं। वो कभी गरीबों का पक्ष नहीं लेते, केवल बात करते हैं। बीजेपी वाले गरीबों की बात नहीं करते हैं, लेकिन अडानी-अंबानी की आमदनी बढ़ाते हैं। सुबह से शाम तक हमें और कांग्रेस को गालियां देते हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाली देते हैं। मुझे भी कभी-कभी गालियां देते हैं।
आजादी के समय BJP के पुरखे गुपचुप तरीके से अंग्रेजों के लिए काम करते थे।
वहीं कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान को इतने वर्षों तक मजबूत बनाकर रखा, तभी जाकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/4vOf3b6gJK
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 30, 2024
दो चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी बहुत छटपटा रहे हैं, उन्हें पता चल गया है कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है।
इसी डर में वे चिड़-चिड़े हो गए हैं और ऊट-पटांग भाषण दे रहे हैं।
PM मोदी अपनी तुलना इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी से करते हैं।
लेकिन… pic.twitter.com/KwGRtbbHWn
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 30, 2024
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनके चेले बार-बार 400 पार का नारा दे रहे हैं, लेकिन यह नारा गरीबों की भलाई, पिछड़े, आदिवासियों और दलितों के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों को अधिकारों को खत्म करने के लिए 400 पार की बातें कर रहे हैं। हर जगह कह रहे हैं कि हमें बहुमत मिला तो हम संविधान बदलकर दिखाएंगे।
मेरी अपील है कि आप लोग एक होकर ‘हाथ’ को वोट दीजिए ✋
क्योंकि हाथ हमेशा आपके साथ रहता है, लेकिन कमल का फूल सुबह तोड़ो, तो शाम में सूख जाता है।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/d7TFLX7FCe
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 30, 2024
देश में 55 साल कांग्रेस की सरकार रही, क्या हमने किसी का मंगलसूत्र छीना?
इसलिए अगर BJP वाले आपके घर आएं तो उनसे पूछिएगा-
कांग्रेस ने देश में गरीबों के लिए कई काम किए हैं, लेकिन BJP ने क्या किया?
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/kjR5uE0y6O
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 30, 2024
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए हुए कहा वो कहते हैं कि संविधान बदलने वाले नहीं हैं। रिजर्वेशन खत्म करने वाले नहीं हैं, यह ऐसे ही चलता रहेगा। सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आप संविधान बदलने की बात किसी जगह नहीं करते, तो ये बात यहां तक पहुंचती ही नहीं। बीजेपी के सारे सांसद, विधायक और साधु-संत सभी संविधान बदलने की बात कर रहे हैं।