January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली में देश के 43% कोरोना केस, ये है हर प्रदेश का आंकड़ा

1 min read
Spread the love

महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली में देश के 43% कोरोना केस, ये है हर प्रदेश का आंकड़ा

महाराष्ट्र में अब तक 1135 कोरोना संक्रमित

दिल्ली में 669, तमिलनाडु में 738 केस

देश में कोरोना खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है. बीते 24 घंटे में ही कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है. अब मरने वालों की संख्या 166 तक जा पहुंची है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 540 नए केस सामने आए हैं. अब तक देश में कोरोना के 5734 मामले सामने आए हैं. इनमें से 473 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. अब तक 1135 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 72 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. यहां 738 मामले आए हैं, जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, यहां 669 मामले आए हैं, जिसमें 9 लोग जान गंवा चुके हैं. इन तीनों प्रदेश में देश के 43 फीसदी कोरोना केस हैं.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 348 केस (4 की मौत), अंडमान निकोबार में 11 केस, अरुणाचल प्रदेश में एक केस, असम में 28 केस, बिहार में 38 केस (एक की मौत), चंडीगढ़ में 18 केस, छत्तीसगढ़ में 09 केस, गोवा में 7, गुजरात में 179 (16 की मौत), हरियाणा में 147 (3 की मौत), हिमाचल प्रदेश में 18 (एक की मौत) मामले सामने आ चुके हैं.

जम्मू-कश्मीर में 158 (चार की मौत), झारखंड में 4, कर्नाटक में 181 (5 की मौत), केरल में 345 (2 की मौत), लद्दाख में 14, मध्य प्रदेश में 229 (13 की मौत), मणिपुर में एक, मिजोरम में एक, ओडिशा में 42 (एक की मौत), पुदुचेरी में 5, पंजाब में 101 (8 की मौत), राजस्थान में 381 (3 की मौत), तेलंगाना में 427 (7 की मौत), त्रिपुरा में एक, उत्तराखंड में 33, उत्तर प्रदेश में 361 (4 की मौत) और पश्चिम बंगाल में 103 (5 की मौत) मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं, कोरोना वायरस ने दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रखी है. इससे अभी तक 88 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 15 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. यहां पिछले 24 घंटे में करीब 2000 लोगों की जान जा चुकी है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *