LOCKDOWN | इन जिलों में फिर बढ़ सकता है लाॅकडाउन, मुख्यमंत्री का होगा अंतिम निर्णय
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में लाॅकडाउन बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 सप्ताह तक लाॅकडाउन बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि चूंकि रायपुर में दुर्ग में सर्वाधिक केसेस मिल रहे हैं इसलिए इन दो जिलों में निश्चित तौर पर लाॅकडाउन को बढ़ाने पर विचार हो सकता है।
ऐसा माना जा रहा था कि लाॅकडाउन होनेे पर कोरोना के बढने की रतार में कमी आएगी पर ऐसा नहीं हुआ। दुर्ग और रायपुर में सोच के विपरीत कोरोना के मरीज बढ़ने ही लगे। खासतौर पर लाॅकडाउन में दुर्ग से सबसे ज्यादा मामले आने लगे। दुर्ग एक नया हाॅटस्पाॅट बनकर सामने आया। इसलिए सरकार इन दो जिलों में लाॅकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बाकी जिलों में लाॅकडाउन बढ़ाने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। पर इस बार लाॅकडाउन में कुछ जरूरी छूट दी जा सकती है। मसलन- किराना, राशन, जरूरी चीज़ों की दुकाने। लॉकडाउन को लेकर अंतिम निर्णय से पहले मुख्यमंत्री एक बार फिर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद लाॅकडाउन को बढ़ाने पर मंत्रियों के साथ विचार किया जाएगा।