May 18, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

कोंडागांव | अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर व एसपी, मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/कोण्डागांव:- बुधवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा जिले के सीमावर्ती अतिसंवेदनशील क्षेत्रों मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान होने कुधुर, मटवाल, पुंगारपाल, हथकली, हासेल, मर्दापाल, रानापाल, लखापुरी, नहकानार, चेमा, आदनार, बयानार के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी आधारभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करते हुए बिजली, पेयजल, बिजली, पंखा तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रैंप एवं मतदाताओं के लिए शेड की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीणों को सूचित करने हेतु मतदान केंद्र के बाहर मतदान तिथि, मतदाता संख्या को उत्कीर्ण करने के साथ मतदाताओं की सूची भी मतदान केंद्रों में चस्पा कर लोगों को इसके संबंध में जानकारी देने हेतु निर्देश दिए। मर्दापाल एवं पुंगारपाल के मतदान केन्द्रों में जर्जर छत का तुरंत मरम्मत कराते हुए मतदान से पूर्व केन्द्र में समस्त व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देश दिये।

कलेक्टर ने मार्गों में स्थैतिक निगरानी दल के बयानार एवं भाटपाल स्थित चेकपोस्ट का भी आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीमा पर निगरानी करते हुए प्रत्येक आने जाने वाले वाहनों की भली भांति जांक करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जांच में वीडियोग्राफी दल को सम्मिलित करते हुए हर वाहन की जांच की वीडियोग्राफी कराने तथा जांच के दौरान शालीनता पूर्वक व्यवहार करने तथा किसी भी प्रकार की निर्वाचन को प्रभावित करने वाली समाग्री प्राप्त होने पर तुरंत उसकी सूचना प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *