केशकाल | धनोरा के मयंक ने मोटरसाइकिल से 16 घंटे में तय किया 1100 किमी का सफर ! पंचभूत दर्शन यात्रा में बनाया अनोखा रिकार्ड….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा निवासी और परिहार प्रिंटर के संचालक मयंक परिहार ने पंच भूत यात्रा में अनोखा रिकार्ड बनाया है। मयंक ने 16 घण्टे में 1100 किलोमीटर का सफर तय कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
बता दें कि मयंक ने इस यात्रा की शुरूआत 3 अगस्त 2025 को किया था। जिसमें पहला दिन हैदराबाद तक (700 किमी) किया और दूसरे दिन श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग तक (245 किमी), तीसरे दिन मलिकार्जुन से तिरूपति बालाजी (700 किमी), चौथे दिन कांचीपुरम (एकम्बरम) और तिरुवन्नामलाई (अरुणाचलम) तक (300 किमी) पांचवे दिन चिदंबरम नटराजन स्वामी और तंजावुर होते पादुकोत्ते तक (200 किमी) छठवें दिन रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग (230 किमी) और सातवे दिन तिरुचिरापल्ली (जंबूकेश्वर) तक (240 किमी) आठवें दिन कलहस्ती, तिरूपति तक (438किमी) फिर अंतिम दिन 1100 किमी का सफर पूरा करते हुए दिनांक 12 अगस्त 2025 को वह वापस अपने निवास धनोरा पहुंचे। इस यात्रा में उन्होंने 5 पंचभूत, 2 ज्योतिर्लिंग और 2 वैकुण्ड का दर्शन किया है।
उल्लेखनीय है कि मयंक परिहार भारत के पहले यात्री है जिन्होंने दुपहिया वाहन से पंचभूत, 2 ज्योतिर्लिंग, 2 वैकुंड के दर्शन किये। साथ ही छत्तीसगढ़ के भी पहले व्यक्ति है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हुए हैं। यह धनोरा समेत समूचे कोंडागांववासियों के लिए गर्व की बात है।