November 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | मतदान से 48 घण्टे पहले थम गए चुनाव प्रचार के पहिए, प्रशासन व पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

1 min read
Spread the love
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान के 48 घण्टे पूर्व सार्वजनिक सभाओं का आयोजन और चुनाव प्रचार बंद हो गया है। जिसके मद्देनजर केशकाल में एसडीएम अंकित चौहान, एसडीओपी भूपत सिंह व थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ केशकाल नगर में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही केशकाल नगरीय क्षेत्र के होटल, लॉज आदि का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान केशकाल विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के अतिरिक्त अन्य लोग जो होटल एवं लॉज में ठहरे थे उन्हें केशकाल विधानसभा से बाहर जाने हेतु आदेशित किया गया है।
इस सम्बंध में एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि मतदान के 48 घंटे पूर्व आमसभा, जुलूस, रैली, वीडियो वैन व ध्वनि प्रसारण इत्यादि द्वारा किया जाने वाला प्रचार कार्य पूर्णतः बंद करवा दिया गया है। सभी राजनैतिक दल, उम्मीदवार और निर्वाचन एजेंट शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बाहरी व्यक्ति उन निर्वाचन क्षेत्रों को छोड़ देंगे जहा चुनाव हो रहे हैं। सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अपना वोट डालने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *