January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Dhamtari | ग्राम अटंग में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी, चालक की दबने से मौत, एक युवक गंभीर, गांव में मातम

1 min read
Spread the love

Tractor overturned uncontrollably in village Atang, driver dies due to suppression, a young man serious, mourning in the village

दीपक साहू की रिपोर्ट –

धमतरी। जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटंग में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर में सवार एक नाबालिग गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को सिविल अस्पताल कुरुद के भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की विवेचना में जुट गई है।

कुरुद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम 04 बजे ग्राम अटंग निवासी खेमराज साहू पिता सालिक राम उम्र 31 वर्ष एवं गजेंद्र साहू पिता कोमल साहू उम्र 14 वर्ष अपने कृषि कार्य करने हेतु भाठागांव खार नहर नाली पगडण्डी के रास्ते ट्रैक्टर सीजी 19 बीपी 1297 में सवार होकर खेत जा रहा था। जो कि ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने व रास्ते मे एक गढ्ढा आ जाने के कारण अनियंत्रित ट्रैक्टर छोटी नाली में गिरकर पलट गई जिससे ट्रैक्टर चालक खेमराज साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में सवार गजेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर एसडीओपी अभिषेक केसरी, टीआई प्रणाली वैध, आरक्षक राजेश चंद्राकर सहित पुलिस स्टाप ने ट्रैक्टर के नीचे शव को पंचनामा कर बाहर निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल युवक गजेंद्र को पुलिस गाड़ी से सिविल अस्पताल पहुंचाया। उक्त हादसे में गाँव मे मातम छाया हुआ है। इधर पुलिस घटना की मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *