CUET UG Exam 2022 | केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए कल एग्जाम, पहली बार होगी परीक्षा, स्टूडेंट्स दे ध्यान …
1 min readTomorrow exam for admission in graduation in central universities, exam will be held for the first time, students should pay attention
नई दिल्ली। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए कल यानी 15 जुलाई 2022 से सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा शुरू हो रही है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के जरिए कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जाएगा। परीक्षा के संबंध में एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर गाइडलाइंस भी जारी की है। अभ्यर्थी जारी परीक्षा दिशा-निर्देश को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा देश के 500 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा में 8,10,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा में 6,80,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।अभ्यर्थी अपने साथ फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैस आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैनकार्ड जरूर लेकर जाएं। परीक्षार्थी निर्धारित समय पर केंद्र पर पहुंचे, देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं बिना मास्क लगाए आए परीक्षार्थियों को भी केंद्र में प्रवेश नहीं किया जाएगा।