CORONA RELATED | संक्रमण जांचने होगा सिरोलॉजी सर्वे, इस तारीख को दिल्ली से विशेषज्ञ DOCTOR’S की टीम पहुंचेगी छत्तीसगढ़… 10 जिलों से

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण जांचने सिरोलॉजी सर्वे किया जाएगा। सिरोलॉजी सर्वे के लिए 16 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से विशेषज्ञ डाक्टर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
बता दे कि सर्वे टीम रैंडम सैंपलिंग के लिए अलग-अलग लोगों का चुनाव करेगी। सर्वे टीम कोरोना संक्रमण के एरिया और एम्यूनिटी डेवलप की जानकारी भी लेगी। जानकारी के मुताबिक सिरोलॉजी सर्वे के लिए 10 जिलों में करीब 5 हजार लोगों का चुनाव होगा।