January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Congress Youtube Channel Deleted | इंडियन नेशनल कांग्रेस का यूट्यूब चैनल डिलीट, साजिश का हिस्सा है या फिर तकनीकी वजह

1 min read
Spread the love

Congress Youtube Channel Deleted | Indian National Congress’s YouTube channel deleted, is it part of conspiracy or technical reason?

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को जानकारी दी कि उनका यूट्यूब चैनल इंडियन नेशनल कांग्रेस सोशल मीडिया साइट से हटा दिया गया है. पार्टी ने कहा कि यह किसी साजिश का हिस्सा है या फिर तकनीकी वजह, इसकी जांच की जा रही है. कांग्रेस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि पार्टी जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर कह चुके हैं कि कोई उनका साथ दे या न दे, वह यात्रा जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने इस बाबत सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. ऐसे में पार्टी अपनी रणनीति और विचारों को इस चैनल के जरिए प्रसारित कर रही थी. अब जबकि चैनल यू ट्यूब से डिलीट हो गया है, पार्टी इसे जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस ने गूगल और यूट्यूब दोनों से संपर्क साधा है. उन्हें इस समस्या के बारे में जल्द से जल्द फीडबैक देने को कहा गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस सात सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *