दिल्ली में ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झूमाझटकी में घायल हुए अमीन मेमन

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- अग्निपथ योजना और ED की कार्रवाई के विरोध में दिल्ली में कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। जिसके कारण एआईसीसी का मुख्यालय अब पूर्णतः पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के कई विधायकों के साथ साथ छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन भी विगत दिनों अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली रवाना हुए थे।
मंगलवार को ED के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस AICC दफ्तर के सामने प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झूमाझटकी में लाठी से वार से अमीन मेमन घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मेमन के पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ, जिसके चलते उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मेमन का कहना है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार चाहे जितने भी जुल्म करे लेकिन कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा है, और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है।