Chhattisgarh | हाथियों का आतंक अब भी जारी, 5 की मौत, काफी डराने वाला माहौल …
1 min readThe terror of elephants still continues, 5 killed, very scary atmosphere…
गरियांबद।। धमतरी जिले में लगातार हाथियों का आतंक अब भी जारी है, लेकिन इस डर के माहौल के बीच एक बड़ी खबर सामने आरही है। धमतरी जिले में 5 लोगों की जान लेने वाले हाथी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमतरी में आतंक मचाने के बाद हाथी गरियाबंद जिले की सीमा में पहुंचा था।
हाथी नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर-गरियाबंद को पार कर सिकासार जलाशय के आसपास विचरण कर रहा था। हाथी की मौत की सूचना मंगलवार की शाम वन प्रबंधन को मिली, जिसके बाद अफसर मौके पर पहुंचे। बुधवार को पीएम के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले से हाथी गरियाबंद जिले की तरफ बढ़ा था। सोमवार को देर शाम हाथी ने उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के ओड़ आमामोरा की तरफ रूख किया था। मंगलवार की सुबह यह मादा हाथी सिकासार जलाशय में पहुंचा था। दोपहर में अचानक उसकी मौत हो गई।
सूचना पर मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी पैकरा एवं गरियाबंद डीएफओ मयंक अग्रवाल वन विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे हैं। जिस इलाके में हाथी की मौत हुई है, वह अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।