Chhattisgarh: The Mahatari Vandan Yojana has brought new light to the women of Chhattisgarh; the 20th installment of Rs 606 crore has been released.
रायपुर, 4 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत शुरू की गई महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता ला रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जगदलपुर में बस्तर दशहरा और मुरिया दरबार के अवसर पर राज्य की 64 लाख 94 हजार 768 हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में योजना की 20वीं किस्त के रूप में 606 करोड़ 94 लाख रुपये वितरित किए।
मुख्य बातें:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना हर महिला को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के जीवन में आत्मविश्वास और सम्मान की नई ऊर्जा देने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।
योजना का उद्देश्य 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
योजना की अब तक की 19 किस्तों में महिलाओं को कुल 12,376 करोड़ 19 लाख रुपये वितरित किए गए, और 20वीं किस्त के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 12,983 करोड़ 13 लाख रुपये हो गया।
महतारी वंदन योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं है, बल्कि महिलाओं को समाज और परिवार में आत्मसम्मान और सशक्त भूमिका प्रदान करने वाला कदम है।
योजना प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
महतारी वंदन योजना ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक नई उम्मीद जगाई है, जिससे वे न केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन रही हैं, बल्कि समाज और परिवार में अपनी पहचान और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने में समर्थ हो रही हैं।
