September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कोमल साहू मौत मामले की जांच करेगी SIT, डिप्टी सीएम के निर्देश पर टीम गठित 

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | SIT will investigate Komal Sahu death case, team formed on the instructions of Deputy CM

रायपुर। उप-मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने ग्राम बिरकोना, थाना-पिपरिया, जिला-कबीरधाम निवासी मृतक कोमल साहू पिता स्व.प्रेमलाल साहू की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच के लिए एस.आई.टी. गठित किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव को दिए थे।

गृहमंत्री ने प्रकरण की विशिष्टता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत अनुसंधान के लिए 1 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशिष्ट जांच दल तत्काल गठित करने हेतु निर्देशित किया था जिस पर जांच कमेटी गठित किया गया है। जाँच समिति को त्वरित जाँच करने निर्देशित किया गया है

SIT में निम्न अधिकारी रहेंगे-

1. रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक, जिला-बेमेतरा ।
2. नेहा पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक, खैरागढ़।
3. मोहन पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी,
प्रभारी सीन ऑफ काईम यूनिट, जिला-दुर्ग।
4. तनुप्रिया ठाकुर, उपुअ (अजाक), जिला-राजनांदगांव।
5. विजय मिश्रा, निरीक्षक जिला-राजनांदगांव।
6. मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक जिला-बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *