Chhattisgarh | मुख्यमंत्री निवास में कल होगा जनदर्शन, सीएम साय करेंगे जनता से सीधा संवाद

Spread the love

Chhattisgarh: Public meeting will be held tomorrow at the Chief Minister’s residence; the CM will directly interact with the public.

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में 13 नवंबर, गुरुवार को जनदर्शन का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस दौरान प्रदेशवासियों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान के निर्देश देंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त हर आवेदन का त्वरित और संवेदनशील निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समयबद्ध समाधान मिल सके।

राज्य सरकार का यह जनदर्शन कार्यक्रम जनता और शासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। मुख्यमंत्री साय की यह पहल जनसरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और पारदर्शी सुशासन के संकल्प को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *