Chhattisgarh | नर्स ने ब्लैकमेल कर उड़ाए 4.93 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh | Nurse blackmailed and stole Rs 4.93 lakh, police arrested her

भिलाई। सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति से ब्लैकमेल कर 4 लाख 93 हजार रुपए ठगने वाली नर्स को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी महिला ने पहले युवक से दोस्ती की और फिर व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के जरिए उसका भरोसा जीता।

इसके बाद महिला ने उसकी पत्नी को चैटिंग और रिकॉर्डिंग भेजने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने सुसाइड करने की बात कहकर युवक से मोटी रकम ऐंठ ली। रोज-रोज की धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच के बाद आरोपी नर्स दुर्गावती को स्मृतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह महिला नर्स का काम करती है और सिर्फ एक हफ्ते में ही पीड़ित से लाखों रुपए वसूल चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *