Chhattisgarh | निलंबित आईपीएस सहित अन्य लोगों को नोटिस, डॉ. मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
1 min read
Notice to others including suspended IPS, Dr. Mickey Mehta died under suspicious circumstances
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने बहुचर्चित डॉ. मिक्की मेहता की संदिग्ध मौत मामले में छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें कि 7 सितंबर 2001 को डॉ.मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनकी मां श्यामा मेहता ने प्रकरण की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्यायिक मजिस्टे्रट रायपुर की कोर्ट में आवेदन लगाया था।
इसके बाद 23 फरवरी 2017 को यह आवेदन खारिज हो गया था। इसके बाद श्यामा मेहता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस अरविंद चंदेल की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादी मुकेश गुप्ता तथा अन्य लोगों को नोटिस जारी जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।