Chhattisgarh | रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ कानूनगो अधिकारी, ACB का एक्शन
1 min readChhattisgarh | Kanungo officer arrested red handed while taking bribe, ACB action
पिथौरा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने आज तहसील कार्यालय में छापा मारा और कानूनगो अधिकारी माईकल पीटर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजू चौहान ने शिकायत की थी कि कानूनगो अधिकारी माईकल पीटर काम के बदले रिश्वत मांग रहे थे। इस शिकायत के आधार पर ACB की टीम ने पुख्ता जानकारी जुटाकर पिथौरा तहसील कार्यालय में छापा मारा। टीम ने मौके से माईकल पीटर को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया।
घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। ACB अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रिश्वतखोर अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।