January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | खूब मान मनव्वल के बाद खत्म हुआ जगदीश कौशिक का अनशन, देवेंद्र यादव के खिलाफ खोल रखा था मोर्चा

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Jagdish Kaushik’s fast ended after a lot of praise, had opened a front against Devendra Yadav

रायपुर। खुद को बिलासपुर लोकसभा से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने और विधायक देवेंद्र यादव को टिकट दिए जाने के विरोध में अनशन में बैठे जगदीश कौशिक ने अंततः अनशन समाप्त कर दिया है।

पार्टी के नेताओं की मान मनौव्वल रंग ले आई है। दरअसल कौशिक विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर से लोकसभा का टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस भवन में तीन दिन से अनशन पर बैठे थे। आज इस अनशन में उनके परिजन भी शामिल हुए।

इस मामले पर आलाकमान की नजर शुरू से थी। आज पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा मिले आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन समाप्त कर दिया है। दरअसल उन्हें शीर्ष नेताओं से बिलासपुर सीट पर पुनः विचार किए जाने का आश्वासन मिला है। साथ ही नामांकन से पूर्व उन्हें इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

बता दें कि जगदीश कौशिक को उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से भिलाई क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस ऐलान के बाद से ही जगदीश कौशिक आमरण अनशन पर बैंठे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *