Chhattisgarh: Intensive revision of voter list begins in Chhattisgarh; CEO Yashwant Kumar holds crucial meeting with political parties
रायपुर, 28 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision – SIR) की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसी सिलसिले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) यशवंत कुमार ने सोमवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसके साथ ही विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई।
यह बैठक कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के सभागार में हुई, जिसका उद्देश्य सभी दलों को SIR प्रक्रिया, तिथियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराना था।
सीईओ ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का मकसद मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक सूची से वंचित न रह जाए और कोई अपात्र नाम शामिल न हो।
कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और आधार लिंकिंग जैसी प्रक्रिया करेंगे। प्रत्येक BLO कम से कम तीन बार मतदाताओं के घर का दौरा करेगा।
बैठक में सभी प्रमुख दलों — कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, सीपीआई (एम) और एनपीपी — के प्रतिनिधि शामिल हुए। सीईओ ने सभी दलों से अपील की कि वे अपने बूथ स्तरीय एजेंटों (BLA) के माध्यम से निर्वाचन कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें, ताकि सूची का अद्यतन कार्य समय पर और सुचारू रूप से पूरा हो सके।
गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रमुख तिथियाँ:
1️⃣ मुद्रण/प्रशिक्षण कार्य – 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025
2️⃣ घर-घर गणना (सत्यापन) – 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025
3️⃣ मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन – 9 दिसंबर 2025
4️⃣ दावे और आपत्तियाँ – 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026
5️⃣ नोटिस, सुनवाई और सत्यापन – 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026
6️⃣ अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन – 7 फरवरी 2026
सीईओ ने कहा कि “राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी से ही यह राष्ट्रीय कार्य सफल और पारदर्शी बन सकता है।”
